पानीपत :दत्ता कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय ऑटो चालक राजीव ने दोपहर 12 बजे नहर में छलांग लगाकर जान दे दी. राहगीरों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोताखोर को बुलाकर शव को डेढ़ घंटे के बाद दिल्ली पेररल नहर से बाहर निकाला गया.
पुलिस ने बहन की शिकायत पर आरोपी दिव्यांग पत्नी नेहा, सास आशा, ससुर सतपाल, साले अजय, बिचौलिए गुड्डी और तिलकराज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. बहन राधिका ने बताया कि उसके भाई राजीव की 10 साल पहले भोला चौक की दिव्यांग नेहा के साथ शादी हुई थी.राजीव के पास 8 साल का बेटा भी था. इसी के चलते आरोपियों ने नेहा और राजीव का जबरन तलाक भी करा दिया था. नेहा बेटे को लेकर रह रही थी. जब भी राजीव बेटे से मिलने को कहता था तो उसे मना कर देते थे. राधिका ने ससुराल पक्ष पर फाइनेंशली तौर पर भी तंग करने के आरोप लगाए, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया.