Thursday , 19 September 2024

हनिप्रीत को पंचकूला कोर्ट में किया जाएगा पेश

गुरमीत राम रहीम की राजदार हनिप्रीत की पंचकूला कोर्ट में होगी पेशी। हनिप्रीत को पंचकूला सेशन जज नीरजा कुलवंत कल्सन की कोर्ट में किया जाएगा पेश।

हनीप्रीत को अंबाला जेल से लाकर किया जाएगा पेश।

मामले की सुनवाई में पंचकूला कोर्ट में चार्ज फ्रेम यानि आरोप तय होने पर होगी बहस।

हनीप्रीत के खिलाफ FIR नंबर 345 में IPC की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत है सभी 15 आरोपियों पर मामला दर्ज।

आरोप तय होने पर बहस के दौरान हन्नीप्रीत सहित सभी 15 आरोपियों को किया जायेगा पंचकूला कोर्ट में पेश।

हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले की आरोपी है।

हनीप्रीत समेत 15 लोगों के खिलाफ एसआईटी ने 28 नवंबर को पंचकूला कोर्ट में 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी।

इसमें हनीप्रीत के साथ-साथ चमकौर और गुरमीत सिंह के पीए राकेश कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

जबकि इसी चालान में सुरेंद्र धीमान, गुरमीत, शरणजीत कौर, दिलावर सिंह, गोंविद, प्रदीप कुमार, गुरमीत कुमार, दान सिंह, सुखदीप कौर, सीपी अरोड़ा, खरैती लाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है।

9 दिनों के रिमांड में हनीप्रीत ने दंगों में उसका हाथ होने की बात कबूली थी।

इसके अलावा पुलिस को हनीप्रीत से मोबाइल ,लैपटॉप, डायरी और कई अहम दस्तावेज मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *