हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल को नाजायज बताया है। विज ने कहा कि स्पेशलिस्ट कैडर अलग होने की मांग को स्वीकृति मिल चुकी है और डॉक्टरों को यह बता भी दिया गया है। शेष मसलों पर मिल बैठकर विचार किया जा सकता है, मगर हड़ताल नाजायज है। विज ने कहा कि डाक्टर काफी समझदार शख्सियत होती है और हरियाणा में ज्यादातर डाक्टर काम कर रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत में विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि हरियाणा में हमारी तैयारी पूरी है। हमने मॉकड्रिल कर ली है, ऑक्सीजन प्लांट व अन्य व्यवस्थाएं हमारी दुरुस्त हैं। पहलवान विनेश फौगाट द्वारा अर्जुन पुरस्कार वापस लौटाने के बयान पर विज ने कहा कि लौटना या लौटाना के खेल को अब बंद कर देना चाहिए। यह इनाम भारत का सम्मान है जोकि अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा दिया गया है और यह इन्हें वापस करने की बात सोचनी भी नहीं चाहिए तथा खेलना बंद करने के बारे में सोचना नहीं चाहिए।
अनिल विज ने फारुख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान से बात करने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि फारुख अब्दुल्ला एंड कंपनी उकसाने वाले बयान देकर खबरों में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 खत्म किया। पहले पाकिस्तान से आतंकी आकर हमारे जवानों को शहीद करते थे और तब हमारी सरकार जवानों को श्रद्धांजलि देकर इतिश्री करती थी, मगर अब हमारे रक्षा मंत्री व सेना प्रमुख वहां गए है और पूरी तरह से आतंकियों की कमर तोड़ने की योजना बनाई जा रही है।