कुरुक्षेत्र के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बदले रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने हॉस्पिटल में जमकर बवाल काटा और आरोपी कर्मचारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र जेल में फांसी के फंदे से लटक कर जान देने वाले दब खेड़ी निवासी संजू का पिता पिछले कई दिनों से उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सरकारी हॉस्पिटल के चक्कर काट रहा है पर उस सीट पर बैठा व्यक्ति कोई ना कोई बहाना लगाकर रोज को टाल देता है और आज सुबह वो जब होस्पिटल पहुंचा तो उस कर्मचारी ने उससे ₹10000 की मांग की ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने का वादा किया मामले को बढ़ता देख किसान यूनियन के सदस्यों ने हॉस्पिटल के गेट पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी ओर कार्यवाही की मांग करने लगे और जब इस विषय में हॉस्पिटल प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दो लोग उनके पास आए थे जिन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बदले पैसे मांगे जाने की बात कही थी पर अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी जाती तब तक वो कोई कार्यवाही नही कर सकते जैसे ही वह लोग आरोपी के खिलाफ लिखित में शिकायत देंगे तो इस मामले की जांच करके रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।