Sunday , 10 November 2024

साइबर अपराधियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, देश में हरियाणा ऐसा करने वाला बना पहला राज्य

साइबर धोखाधड़ी से जुड़े 55 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करते हुए हरियाणा देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। हरियाणा पुलिस ने इस साल 30 नवंबर तक प्रदेश की जनता के 66 करोड़ रुपये की ठगी होने से बचाया है।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने मंगलवार को साइबर अपराधों पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा 1707 साइबर ठगों की गिरफ़्तारी करते हुए 2354 ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों पर लगाम कसते हुए हरियाणा पुलिस(Haryana Police) द्वारा साइबर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

साइबर हेल्पलाइन नंबर हुई दुगुनी
जिसमें अपराधियों द्वारा रोजाना अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों को समझते हुए उनकी धरपकड़ की जा रही है। प्रदेश में बढ़ रही साइबर अपराध की घटनाओं को देखते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या 35 से बढ़ाकर 70 की गई है।

हरियाणा पुलिस ने दिसंबर माह की शुरुआत तक साइबर अपराध को लेकर 2354 केस दर्ज किए हैं जिनमें से 409 हाई प्रोफाइल केस हैं। इन मुकदमों में प्रदेश पुलिस ने 1707 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इन हाई प्रोफाइल मामलों में ठगी की रकम पांच लाख रुपये से अधिक है।

वहीं, 79 केसों में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। डीजीपी ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में साइबर टीम ने साइबर ठगी में इस्तेमाल हुए तकरीबन 59 हजार 195 मोबाइल नंबर रिपोर्ट किए हैं जिनमें से 55 हजार 933 से अधिक मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करवाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *