सिरसा जिले में लिंग अनुपात में जोरदार सुधार देखने को मिला
है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार बेटो से ज्यादा बेटियों ने जन्म
लिया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल का लिंग अनुपात का
आंकड़ा 928 तक का आया है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 993 लड़कियों ने जन्म
लिया है। साथ ही ग्रामीण इलाके में 26 सेंटरों में से 16 सेंटरों में
1000 से ज्यादा लड़कियों ने जन्म लिया है। 4 गांव ऐसे भी है जहा लिंग
अनुपात का आंकड़ा 900 से भी नीचे है। कम आंकड़ा आने पर स्वास्थ्य विभाग ने
ग्रामीण इलाके में विभाग के कर्मचारियों को और सुधार लाने निर्देश जारी
किये है।
वोल 2 सिरसा स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ विरेश भूषण ने बताया कि
26 में से 16 सीएचसी-पीएचसी सेंटरों पर एक हजार या इससे अधिक लिंगानुपात
रहा है। ओवर आल आंकड़ा 993 तक पहुंचा है। जो बेहद अच्छी स्थिति है। चार
सेंटरों की स्थिति में अभी और सुधार की जरूरत है। इनका लिंगानुपात का
आंकड़ा 900 से भी कम रहा है।