देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले एक बार लोगों की टेंशन में इजाफा कर रहे हैं। केरल में कोविड-19 का सबसे खतरनाक वेरिएंट पाया गया तो कई राज्यों ने स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें, भारत में रविवार को 335 नए मामले पाए गए। उत्तर प्रदेश और केरल में कुल पांच लोगों की मौत के बाद चिंता बढ़ गई है। देश में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है। इस बीच कर्नाटक सरकार ने कोविड को लेकर राज्य में एडवाइजरी जारी की है।
कर्नाटक में लोगों को मास्क पहनने की सलाह
कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बीमारियों से पीड़ित लोगों और राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मास्क पहनने की सलाह दी है। हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, ‘हमने कल एक बैठक की, इस दौरान हमने चर्चा की कि क्या कदम उठाए जाने चाहिए? हम जल्द ही एक एडवाइजरी जारी की जाएगी। जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और जिन्हें दिल की बीमारी या अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें मास्क पहनना चाहिए।’
कर्नाटक के अस्पतालों में कोरोना को लेकर तैयारी
दिनेश गुंडू ने बताया कि ‘हमने सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कह दिया है। केरल की सीमा से सटे क्षेत्रों को अधिक सतर्क रहना चाहिए। मैंगलोर, कोडागु और चमनजनगर को सतर्क रहना चाहिए।’ स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना के मामले पकड़ने के लिए टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। जिन लोगों को सांस संबंधी समस्या है, उन्हें टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।’
केरल में मिला कोविड का सब-वैरियंट JN.1
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हाल के दिनों में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है। कोरोना के चलते केरल में चार लोगों और उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हुई है। केरल में ही कोविड का सब-वैरियंट JN.1 का पता चला है। बीते दिनों केरल की 79 साल की एक महिला कोविड के नए सब वैरिएंट JN.1 से संक्रमित पाई गई। काराकुलम की इस महिला में इंफ्लुएंजा के हल्के लक्षण दिखे थे जिसके बाद इसकी आरटी-पीसीआर जांच की गई। महिला कोविड-19 से भी संक्रमित हुई थी लेकिन इससे वह ऊबर गई।