Sunday , 10 November 2024

हरियाणा में बनेंगे 126 KM लंबी रेलवे लाइन 15 स्टेशन, इन 5 जिलों को होगा फायदा

एक्सप्रेस वे, मेट्रो, रेलवे और हाईवे के जरिए दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के इलाके में ट्रैफिक के दबाव को कम करने की लगातार कोशिश की जा रही है। अब हरियाणा में भी रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेलवप करने पर काम किया जा रहा है।  इसी कड़ी में हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू की गई है। कॉरिडोर के बनने के बाद आईएमटी मानेसर सहित कई शहरों की तस्वीर बदल जाएगी और बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी। पलवल-मानेसर-सोनीपत के बीच आर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा।

हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (HRIDC) इसे डेवलप करने को लेकर प्लान तैयार कर रही है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HORC) प्रोजेक्ट का सेक्शन A धुलावट से बादशाह तक होगा। यह 29.5 किलोमीटर लंबी इलेक्ट्रिक डबल ट्रैक रेलवे लाइन नूंह से होते हुए गुरुग्राम के जिलों से होकर गुजरेगी।

जानें कहां बनेंगे स्टेशन
हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर सोनीपत से तुर्कपुर के बीच स्टेशन होंगे. इसके साथ ही खरखौदा, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, पचगांव, आइएमटी मानेसर, चंदला डूंगरवास, धूलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल में भी स्टेशन बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *