Sunday , 24 November 2024

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू

हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरूआत आज से होने वाली है। विपक्ष की तरफ से जहां सत्र को बढ़ाने की मांग की गई थी लेकिन कार्य समिति की बैठक में उनकी मांग मंजूर नहीं की गई। वहीं आज सत्र के दौरान जबरदस्त हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं। विपक्ष जहरीली शराब, बेरोजगारी, फसलों के मुआवजे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करने वाला है। वहीं विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए मनोहर लाल सरकार भी पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।

हर सवाल का ठोस जवाब दिया जाएगा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। उनके हर सवालों का ठोस जवाब दिया जाएगा। शीतकालीन सत्र के दौरान मनोहर लाल खट्टर सरकार की तरफ से चार बिल पेश किए जा सकते हैं। इसमें रेस्टोरेंट और होटल में हुक्का परोसने पर कार्रवाई, इसके अलावा मृत शरीर सम्मान विधेयक 2023, निजी विश्वविद्यालय से संबंधित बिल और कबूतरबाजी पर शिकंजा संबंधित बिल शामिल हैं।

आपको बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान 60 तारांकित प्रश्न सत्र की कार्रवाई का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा 156 अतारंकित प्रश्न पूछे गए हैं. 49 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और एक अल्पअवधि प्रस्ताव की सूचना भी मिली है। इसके अलावा एक काम रोको प्रस्ताव भी विधानसभा सचिवालय के पास पहुंचा। वहीं विधानसभा सचिवालय की तरफ से अभी सिर्फ दो ध्यानाकर्षण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *