संसद के शीतकालीन सत्र के 8वें दिन उस समय खलबली मच गई, जब कार्यवाही के दौरान दो शख्स सदन में कूद गए। जानकारी के मुताबिक एक शख्स का नाम सागर बताया जा रहा है। वहीं, संसद के बाहर भी दो लोग विरोध करते नजर आए। बता दें, एक लड़की नीलम(42) है, जो हिसार की रहने वाली है और शख्स अमोल शिंदे(25) है, जो महाराष्ट्र के लातूर का निवासी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने पांचवें संदिग्ध को गुरुग्राम से हिरासत में लिया. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर बड़े पैमाने पर सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया। जहां दो लोगों ने लोकसभा के अंदर धुआं गैस का छिड़काव किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कड़ा प्रहार करते हुए बनर्जी ने कहा कि आरोपी को विजिटर पास जारी करने वाले सांसद को हिरासत में लिया जाना चाहिए और उनसे पूछताछ की जानी चाहिए। बनर्जी ने कहा, ‘यह एक गंभीर सुरक्षा चूक है। आज की घटना से पता चलता है कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत सांसदों को भी कोई सुरक्षा नहीं है। बनर्जी ने कहा, आज की घटना से पता चलता है कि नए संसद भवन में पूरी तरह से सुरक्षा विफलताएं हैं।