MP के अलीराजपुर जिले से दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया है, जहां 5 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। यह पूरा घटनाक्रम अलीराजपुर के खंडाला गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बच्चा अपने दोस्तों के साथ घर के पास ही खेल रहा था, तभी अचानक खेलते-खेलते बच्चों ने बोरवेल पर ढका थैला हटा दिया। इस दौरान मासूम ने जैसे ही बोरवेल के गड्ढे में झांका वैसे ही वह बोरवेल के अंदर जा गिरा।
कुछ ऐसा है पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, अलीराजपुर जिले में 5 साल का मासूम खेलते- खेलते बोरवेल में जा गिरा। हादसा खंडाला गांव के डावरी फलिया का बताया जा रहा है। जहां दोस्तों के साथ घर के पास खेल रहा मासूम अचानक एक बोरवेल के पास पहुंचता है, और बोरवेल पर ढका थैला हटा देता है। इस दौरान बोरवेल में झांकते ही बच्चा बोरवेल में गिर जाता है। वहीं बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचती है, जहां जेसीबी और पोकलेन मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां जेसीबी और पोकलेन मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की माने तो घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, जहां अब रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अलग-अलग टीमों की मदद ली जा रही है। वहीं अधिकारियों से मिले दिशा-निर्देश के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है। बता दें कि, इससे पहले भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इस तरह के हादसे हो चुके हैं, जहां बच्चे बोरवेल के गड्ढे में गिर चुके हैं।