Saturday , 23 November 2024

केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन बिल-2023 लोकसभा में पारित

केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन बिल-2023 लोकसभा से पारित कर दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को लोकसभा में विधेयक पर चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार की और से स्थान निर्धारण में देरी हुई, जिसके चलते इस विधेयक में देरी हुई।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार से बार-बार आग्रह करने के बाद तेलंगाना के मुलुगू में यह जगह मिली। जहां 900 करोड़ रुपये की लागत से विश्वविद्यालय के निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार नारे के माध्यम से शासन व्यवस्था नहीं चलाती, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार करने में विश्वास रखती है।

इस दौरान राज्य सभा और लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। भारी हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। दोनों सदन कल सुबह तक स्थगित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *