प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल गैंगस्टरों पर एक्शन तेज कर दिया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों सुरेंद्र चीकू और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ईडी की छापेमारी राजस्थान और हरियाणा में 13 ठिकानों पर हुई है। सुरेंद्र चीकू और उसके सहयोगियों पर हरियाणा पुलिस ने अपहरण, हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किए है। पुलिस की FIR पर संज्ञान लेते हुए एनआईए भी उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों सुरेंद्र चीकू और अन्य पर खालिस्तानी संगठनों से सांठगांठ और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगने के बाद ईडी ने उसके खिलाफ पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है। ईडी को पता चला है कि सुरेंद्र चीकू लॉरेंस बिश्नोई का अपराध से कमाया गया पैसा संभालता है, ये सारी कमाई माइनिंग, लिकर और टोल से होती है। ईडी अब यह पता लगाएगी कि गैंगस्टर किस तरह से मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं और किस तरह से अवैध धन भारत से बाहर भेजा जा रहा है।