उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में पिछले 16 दिन से फंसे सभी 41 श्रमिकों को मंगलवार को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। आज जैसे ही श्रमिकों के परिवारों में यह खबर पहुंची तो वहां जश्न छा गया।
टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू के बाद जश्न का माहौल हो गया. कई परिवारों ने मंगलवार को रात में दिवाली मनाई और मिठाईयां बांटी। अलग अलग राज्यों से श्रमिकों के परिवारों में जश्न के वीडियो और फोटो सामने आए हैं। एक वीडियो उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के छह श्रमिकों के परिवार का सामने आया है, जिसमें परिवार के सदस्यों ने आज दिवाली सा उत्सव मनाया है।
सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों के सफल बचाव अभियान का जश्न मनाने के लिए ओडिशा के नबरंगपुर में लोगों ने पटाखे फोड़े। हिमाचल प्रदेश के मंडी बचाए गए श्रमिकों में से एक विशाल के परिवार के सदस्य जश्न मनाते हुए वीडियो में नजर आए हैं।
चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन साढ़े चार किलोमीटर लंबी सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग का 12 नवंबर को एक हिस्सा ढहने से उसमें फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चला रहे बचावकर्मियों को 17वें दिन यह सफलता मिली।