फेडरेशन अंतर्राष्ट्रीय स्कींइग फिस द्वारा तुर्की में मंगलवार को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है, हिमाचल की आंचल ठाकुर ने भारत को प्रतियोगिता में पदक दिलाया। आंचल ठाकुर चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कीइंग में फिस इवेंट में पदक जीतने वाली भारत की पहली स्कीयर भी बन गई हैं। इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने यह मुकाम हासिल नहीं किया था। आंचल ने तीसरे स्थान पर रहकर ना केवल भारत को पदक दिलाया है बल्कि 9 फरवरी, 2018 से दक्षिण कोरिया में आयोजित होने जा रहे शीतकालीन ओलिम्पिक के लिए भी क्वालीफाई होने की संभावना बढ़ा दी है। आंचल की इस उपलब्धि से देश के साथ मनाली घाटी में खुशी की लहर है।