Saturday , 5 April 2025

गजब: महेंद्रगढ़ का 13 साल का मयंक KBC में बना करोड़पति, CM मनोहर लाल ने दी बधाई

प्रतिष्ठित टीवी चैनल का कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में आरपीएस के छात्र मयंक ने प्रतिभा दिखाते हुए उत्तर भारत का पहला करोड़पति बनने का गौरव प्राप्त किया है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव पाली निवासी छात्र मयंक की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने छात्र के पिता को फोन करके बधाई दी है।


मुख्यमंत्री ने मयंक के पिता प्रदीप कुमार को कहा कि आपके बेटे ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उनकी तरफ से जल्द ही चंडीगढ़ में बुलाया जाएगा। वहीं गांव पाली में पहुंचने पर मयंक को खुली जीप में बैठाकर बाबा जयरामदास धाम तक यात्रा निकाली। गांव पाली में भी खुशी का माहौल है।वहीं, आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजीनियर मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी सहित समस्त विद्यालय प्रबंधन ने बधाई दी। साथ ही प्रदेश के सीएम मनोहरलाल ने भी ट्वीट कर छात्र व उसके परिजनों को बधाई दी है।

सोनी टीवी पर पर कौन बनेगा करोड़पति में मयंक एपिसोड का सीधा प्रसारण सोमवार रात 9 बजे किया गया। आरपीएस विद्यालय प्रबंधन की ओर से शहर में आजाद चौक व ब्रह्मदेव चौक पर एलईडी लगवाई, जहां लोगों ने विद्यालय के छात्र को सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन के प्रश्नों के उत्तर देते दिखाया गया।

ऐसे पाई सभी चरणों में सफलता
विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि आठवीं कक्षा के छात्र मयंक पुत्र प्रदीप कुमार गांव पाली ने एक टीवी चैनल के केबीसी जूनियर कार्यक्रम में सभी राउंड को बुद्धि के बल पर पार किया। पहला राउंड 11 से 16 सितंबर तक, इसके बाद 24 सितंबर को दूसरा राउंड पार किया। इसके बाद 8 व 9 अक्तूबर को तीसरा राउंड हुआ, जिसे पार करने के बाद मयंक को मुम्बई में हॉट सीट मिली।


अब केबीसी जूनियर के फाइनल में केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर एक-एक सवाल का सटीक जवाब देते हुए करोड़पति बनने की उपलब्धि प्राप्त की। साधारण परिवार से संबंध रखने वाला करीब 13 वर्षीय छात्र मयंक अपनी प्रतिभा के बल पर आज सोनी टीवी के कार्यक्रम में करोड़पति बना है। छात्र ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता बबीता, पिता प्रदीप कुमार के साथ-साथ आरपीएस विद्यालय प्रबंधन व अपने गुरुजनों को दिया है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *