हरियाणा के सोनीपत में में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 3.0 रही। वहीं राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके सुबह करीब चार बजे महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि रविवार सुबह हरियाणा के सोनीपत में रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया, उन्होंने बताया कि झटके सुबह 4 बजे के आसपास महसूस किए गए।
एनसीएस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा गया कि “आज सुबह 4 बजे हरियाणा के सोनीपत में रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया।”
घटना में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। एनसीएस ने बताया कि इससे पहले, 20 नवंबर को महाराष्ट्र के हिंगोली में रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था।