Saturday , 5 April 2025

उत्तराकाशी: सुंरग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जानें क्या है नया प्लान

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 41 श्रमिकों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। बीते 13 दिनों से इन्हें सही सलामत निकालने का प्रयास जारी है। नए प्लान के मुताबिक, अब ड्रिलिंग की बजाय मैनुअली ही मलबा हटाया जाएगा।

रेस्क्यू टीम मजदूरों से करीब 12 मीटर दूर है। जल्द ही उन्हें बाहर निकाला जा सकता है। सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए सभी तरह की तैयारियां की गई हैं। अस्पताल से लेकर डॉक्टर्स तक अलर्ट पर हैं।

बता दें, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 12 नवंबर को निर्माणाधीन सुरंग ढहने से जो 41 मजदूर फंस गए थे। उनको निकालने का ऑपरेशन तेजी से जारी है। गिरते मलबे ने सिल्क्यारा से बारकोट सुरंग को सिल्क्यारा की तरफ 60 मीटर की दूरी पर अवरुद्ध कर दिया था। इसमें फंसे मजदूरों के बचाव के लिए ड्रिलिंग के जरिए सुरंग के अंदर 44 मीटर पाइप लगाने के बाद आज कुछ अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बचाव अभियान की निगरानी के लिए रात भर घटनास्थल पर रहे। ड्रिलिंग का काम आज सुबह फिर से शुरू हो गया है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *