Friday , 20 September 2024

हरियाणा सरकार का शराब ठेकेदारों पर शिकंजा, अब तक 35 लोग गिरफ्तार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में जहरीली शराब पीने के कारण मरने वालों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता देते हुए 11 लोगों के परिवारजनों के बैंक खातों में 38 लाख रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की। इन 11 लाभार्थियों में से चार सदस्य के परिवारों को 5 लाख रुपये और 6 सदस्यों के परिवारों को 3 लाख रुपये की राशि भेजी गई है।
मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में कहा कि जहरीली शराब के कारण मृत्यु होने की घटना बेहद दुखदायी है और इस पर सरकार ने कड़ा संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एफआईआर दर्ज की गई है और एल-13 लाइसेंस भी रद किए गए हैं। साथ ही उनपर 2.51 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

यमुनानगर में 3 एफआइआर दर्ज की गई, जिसमें 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया और अंबाला में भी 3 एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें 16 लोगों को पकड़ा गया है। 4 लाइसेंसधारी मांगेराम, अमरानाथ, सुशील कुमार और गौरव कंबोज को डिफाल्टर घोषित किया गया है तथा 6 शहरी व 6 ग्रामीण सहित कुल 12 वेंडर जोन को भी रद किया गया है। इसके साथ ही 41 सब-वेंडर के लाइसेंस भी रद कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *