लुधियाना पुलिस ने एक बहुत ही शातिर गैंग के चार सदस्यों को Activa समेत काबू किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बैंक में ₹15000 देकर Activa निकलवाते थे, बाद में उसे 35000 में बेच देते थे। इसके लिए आरोपी गैंग Facebook से डॉक्यूमेंट इस्तेमाल करते और लोगों के ID प्रूफ भी Facebook से लेते थे। इस पूरी वारदात में बैंक कर्मी भी शामिल थे। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि 4 आरोपी अभी फरार है। पुलिस के मुताबिक डेढ़ सौ के करीब अभी ओर एक्टिवा बरामद होने की आशंका है। पुलिस जल्द ही बाकी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बाकी की एक्टिवा बरामद कर लेगी।
लुधियाना पुलिस कमिश्नर ने प्रेस वार्ता में बताया कि गैंग का सरगना राजीव कुमार है जोकि बैंक में ही कार्यरत था, वही सारे डॉक्यूमेंट को फाइनल करता था और बैंक से लोन शुरू करवाता था।