पराली मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने खासकर पंजाब सरकार के खिलाफ जो बात कही है… इससे एक बात तो स्पष्ट है कि पंजाब सरकार को इस पर जितना ध्यान देना चाहिए, उतना नहीं दिया है। सीएम मनोहर लाल ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का उल्लेख किया, जिसमें पंजाब सरकार को हरियाणा से सीखने की सलाह दी गई।
मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में हम किसानों को हर तरह की मदद कर रहे हैं ताकि वे पराली न जलाएं और उन्होंने इसे बंद भी कर दिया है। मैं हरियाणा के किसानों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पराली जलाना बंद कर दिया है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि धान न उगाने की हमारी अपील पर भी किसानों ने अमल किया है। यही वजह है कि हमारे यहां एक लाख एकड़ धान कम बोया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि इन विषयों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। मगर दिल्ली के सीएम का राजनीतिक तौर पर हर बार बयान आता है। यह उचित नहीं है। इस पर हमको मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने पंजाब सरकार को हरियाणा की नीति अपनाने की सलाह दी और कहा है कि हरियाणा के उपायों को अपनाने पर निश्चित तौर पर पंजाब में भी प्रदूषण की समस्या समाप्त होगी। सीएम मनोहर लाल ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि पंजाब सरकार को अगर कुछ सीखना है तो हरियाणा से सीखे।