Friday , 20 September 2024

 खेलो इंडिया यूथ गेम्स से पहले हरियाणा में खेल महाकुंभ, 28 नवबंर से इन आठ जिलों में होगा आयोजन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स से पहले खेल महाकुंभ का आयोजन 28 नवंबर से किया जाना है। आठ जिलों में यह खेल महाकुंभ दो चरणों में होगा, जबकि अंबाला के जिम्मे 3 खेलों की मेजबानी रहेगी। अंबाला में जिम्नास्टिक, तैराकी और फुटबाल के मुकाबले 28 नंवबर से शुरू होंगे। इस दौरान प्रदेश भर से हजारों की संख्या में खिलाड़ी अंबाला में जुटें।


जनवरी में तामिलनाडू में होने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होगा, जबकि खेल महाकुंभ के माध्यम से खिलाड़ी स्टेट टीम में शामिल होने के लिए अपना दावा प्रस्तुत करेंगे। खिलाड़ियों के लिए 23 गेम्स में आयोजन होगा, जिनमें बाक्सिंग, जिम्नास्टिक, फुटबाल, तैराकी, तीरंजदाजी, एथलेटिक्स, बास्केटबाल, हाकी, साइक्लिंग, कायाकिंग व कैनोइंग, रोइंग (नौकायन), फेंसिंग (तलवारबाजी), जूडो, कबड्डी, लान टेनिस, शूटिंग, टेबल टेनिस, रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग, वालीबाल, हैंडबाल, ताइक्वांडो शामिल हैं।


जनवरी में तामिलनाडू में होने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होगा, जबकि खेल महाकुंभ के माध्यम से खिलाड़ी स्टेट टीम में शामिल होने के लिए अपना दावा प्रस्तुत करेंगे। खिलाड़ियों के लिए 23 गेम्स में आयोजन होगा, जिनमें बाक्सिंग, जिम्नास्टिक, फुटबाल, तैराकी, तीरंजदाजी, एथलेटिक्स, बास्केटबाल, हाकी, साइक्लिंग, कायाकिंग व कैनोइंग, रोइंग (नौकायन), फेंसिंग (तलवारबाजी), जूडो, कबड्डी, लान टेनिस, शूटिंग, टेबल टेनिस, रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग, वालीबाल, हैंडबाल, ताइक्वांडो शामिल हैं।


खेल विभाग की ओर से अंबाला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन करवा चुका है। इस दौरान अंबाला में जिम्नास्टिक और तैराकी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के अलावा खेलो हरियाणा का आयोजन भी अंबाला द्वारा कराया जा चुका है। इस बार जिम्नास्टिक, तैराकी और फुटबाल में प्रतियोगिताएं खेल महाकुंभ के तहत आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *