दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते हवा जहरीली हो गई है। इसपर अब राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती दिख रही है। जहां दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने दीवाली के पटाखों और बीजेपी पर बढ़े प्रदूषण का ठीकरा फोड़ा तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी को घेरा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है और केजरीवाल और उनकी टीम घोटालो में मस्त है।
केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “केजरीवाल जी का झूठ और असफल नीतियों के कारण दिल्ली के लोगों को भुगतना पड़ रहा है… ये अपने शराब व अन्य घोटाले में व्यस्त रहें, इनकी पंजाब की सरकार पराली जलाने में व्यस्त रही और दिल्ली के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया… यह भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल है।”
गोपाल राय ने बोला था बीजेपी पर हमला
इससे पहले केजरीवाल के मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधा था। गोपाल राय ने कहा कि अगर पटाखे नहीं फोड़े जाते तो दिल्ली में दीवाली की सुबह साफ सुथरी होती। मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि लोगों के बहकावे में न आए। बीजेपी की सरकार हरियाणा, यूपी, केंद्र में है। एक भी नेता ने पटाखे न जलाने की अपील नहीं की। बीजेपी को इसपर चिंतन करने की जरूरत है। आज प्रदूषण बढ़ा है, इसका एक ही कारण है कि दीवाली के पटाखे…बीजेपी को भी इसका सपोर्ट करना था। उसका जिम्मेदारी न निभाना दुर्भाग्यपूर्ण है।