Saturday , 5 April 2025

हैदराबाद में बड़ा हादसा- कार मरम्मत के दौरान शेड में लगी भीषण आग, 9 की मौत

तेलंगाना में हैदराबाद शहर के बाजारघाट, नामपल्ली इलाके में सोमवार सुबह कार की मरम्मत के दौरान कार शेड में लगी भीषण आग में दम घुटने से दो महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गयी। राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने इस घटना पर गहरा दुख और निराशा व्यक्त की। राजभवन की विज्ञप्ति के अनुसार डॉ. सौंदर्यराजन ने कहा कि उनकी संवेदनाएं मृत श्रमिकों के परिवारों के साथ हैं और उन्होंने इस अपार दुख पर मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। राज्यपाल ने इस अग्निकांड में दर्द और पीड़ा को अभिव्यक्ति से परे बताते हुए प्रभावित लोगों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की।

इस दुर्घटना में दो महिला सहित नौ लाेगों की जान चली गयी है और अन्य 21 बीमार पड़ गए, जिनमें से आठ दम घुटने से बेहोश हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आग चार मंजिला अपार्टमेंट के भूतल पर स्थित कार शेड में लगी। आग की लपटें तेजी से दूसरे कमरे में फैल गईं, जहां रसायन और डीजल के ड्रम रखे हुए थे और आग ने तहखाने सहित पूरे अपार्टमेंट को अपनी चपेट में ले लिया। आग में तहखाने और अपार्टमेंट के सामने खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने कड़ा मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *