पंजाब के खन्ना जनपद में आज बड़ी दुर्घटना हो गई है। घने कोहरे के चलते एक के बाद एक कई कारें टकरा गईं। इसमें लगभग 100 गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की बात कही जा रही है। इस खतरनाक दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
कई गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है। हादसा दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर हुआ। इससे पहले यूपी की ओर जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर ऐसे हादसे होते रहे हैं।
दिल्ली और आसपास के राज्यों में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। बीते काफी दिनों से किसान खेतों में नरवाई जला रहे हैं। पटाखे भी बड़े पैमाने पर बजाए जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप सर्दियों में कोहरा और धूल, धुआं और स्मॉग होता है। इससे न सिर्फ रात बल्कि दिन में भी विजिबिलिटी कम हो रही है।
भारी तादाद में वाहनों के टकराने से सड़क पर जाम लग गया। घायलों में से कुछ को जिला अस्पताल जबकि कुछ को अन्यत्र भेजा गया है। कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक तरफ कराकर रास्ता साफ करा दिया है।