बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विधानसभा में प्रजनन दर के मुद्दे पर बोलते हुए काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद महिला आयोग के बाद अब मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। इसके साथ ही बिहार सीएम पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विधानसभा में ये सब कहना नीचता की पराकाष्ठा है।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, जो कुछ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की विधानसभा में कहा है वह नीचता की पराकाष्ठा है। बिहार विधानसभा के सभी विधायकों को पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर नीतीश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री पद से हटा देना चाहिए।
नीतीश कुमार के बयान को विपक्षी दलों के नेताओं ने भी काफी शर्मनाक बताया, जबकि महिला आयोग ने नीतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में माफी मांग ली, उन्होंने कहा कि किसी को मेरी बातों से तकलीफ हुई है तो मै अपने शब्द वापस लेता हूं, साथ ही दुख प्रकट करता हूं और इसके लिए मै माफी मांगता हूं।