Sunday , 24 November 2024

CM मनोहर लाल ने हरियाणा के छात्रों को दिया दिवाली तोहफा, जानें ?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल जनसंवाद में शिकायत सुनने के बाद एक एसएचओ और एक एक्सईएन को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एस्टेट ऑफिसर को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी करने आदेश दिए हैं। इसी के साथ मनोहर लाल ने हरियाणा के छात्रों को दिवाली का खास तोहफा दिया है। उन्होंने यह ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए ‘छात्र सुरक्षा परिवहन योजना’ जल्द ही शुरू की जाएगी।


जनसंवाद में जनता के बीच भावुक होते हुए सीएम ने कहा कि मैं दिन में 17 से 18 घंटे आपके लिए काम करता हूं। मेरे स्वागत में अधिक समय लगाने की आवश्यकता नहीं। सीएम ने अल्विश यादव को लेकर कहा कि उनके खिलाफ जो मामला चल रहा है वह पुलिस का विषय है और जांच के बाद जो सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई होगी। इसी के साथ उन्होंने प्रदूषण को लेकर कहा कि पॉल्यूशन की कोई बाउंड्री नहीं है। कही भी पराली जलती है हवा पर उसका असर होता है। पंजाब का असर हरियाणा में भी होता है और दिल्ली में भी। हमने प्रदेश के किसानों को पराली जलाने के लिए सभी तरह के विकल्प दिए है। लोकसभा चुनावों में जेजेपी गठबंधन को लेकर रणनीति का विषय है आने वाले समय में ये तय किया जाएगा।


सीएम खट्टर ने कहा कि गांव में 50 से अधिक विद्यार्थी होने पर दूर-दराज के स्कूल में जाने के लिए अब परिवहन विभाग की ओर से बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिस गांव में 30 से 40 विद्यार्थी हैं। वहां पर मिनी बस, जिस गांव में 5 से 10 विद्यार्थी हैं। वहां पर शिक्षा विभाग की ओर से परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना को करनाल के गांव रतनगढ़ के जनसंवाद कार्यक्रम में शुरू किया जाएगा। इस योजना को प्रथम चरण में करनाल जिला और उसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में लागू की जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *