Saturday , 5 April 2025

Haryana दिवस पर रोजगार दिलाने और नशे के खिलाफ शुरू हुई AAP की जन आक्रोश यात्रा

हरियाणा दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी ने जन आक्रोश यात्रा शुरू कर दी है। बेरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने इसकी शुरुआत करवाई है। बेरी हलके में आम आदमी पार्टी के राज्य से सचिव अश्विनी देशवाल की अगवाई में यह यात्रा शुरू की गई है।

बताया जा रहा है कि ये यात्रा 5 दिन तक चलने वाली है और गांव-गांव से होकर गुजरेगी। ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए युवाओं को रोजगार दिलाने और नशे से दूर रहने का का संकल्प दिलवाएगी। इस मौके पर बहादुरगढ़ के रोहद गांव में आम आदमी पार्टी जन आक्रोश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। युवाओं ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और गांव के बड़े बुजुर्गों ने युवाओं बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति के बारे में आप नेताओं को जानकारी दी।

सुशील गुप्ता ने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर जाति, धर्म की राजनीति करने के आरोप लगाए और कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा को कर्ज में डुबो दिया है। युवाओं को रोजगार की जगह नशे में धकेलना का काम किया है। सुशील गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा नोटिस भेजने पर कहा कि भाजपा ईडी के जरिए केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है लेकिन आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता केजरीवाल बनकर काम करेगा और 2024 में बीजेपी को हराएगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *