हरियाणा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ किया।
इस योजना के तहत हरियाणा के क़रीब 3.5 लाख नियमित कर्मचारी, 3 लाख पेंशनभोगी और उनके 20 लाख आश्रित सूचीबद्ध अस्पतालों से कैशलेस उपचार की सुविधा कर सकेंगे। कुल 569 सूचीबद्ध अस्पतालों में 1340 बीमारियाँ कवर होंगी। योजना के प्रथम चरण में मत्स्य एवं बागवानी की 894 कर्मचारियों को शामिल किया गया।
बता दें, इससे पहले 26 अक्टूबर को भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 10 जिलों की 190 अनियमित कालोनियों को नियमित करने की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। इस निर्णय का उद्देश्य अनियमित कॉलोनियों को कानूनी दर्जा देना और व्यापक बुनियादी ढांचा विकास सुनिश्चित करना है।
कालोनियों को नियमित करने का मुद्दा जनप्रतिनिधि कई बार विधानसभा में भी उठा चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर गंभीर हैं और इस दिशा में बड़ी तेजी से काम कर लाखों लोगों को राहत प्रदान करने में जुटे हैं।