हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने जिलों की जांच-पड़ताल करें यदि एक साल से अधिक की लंबी अवधि का कोई मामला पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करें।
372 जांच अधिकारियों (आईओ) के निलंबन आदेशों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 100 आईओ के निलंबन आदेशों की जानकारी उन्हें मिल गई थी और शेष की जानकारी अधिकारियों द्वारा अगले एक से दो दिनों में मिलेगी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विभाग को यह निर्देष दिए गए हैं कि 372 आईओ की सूची बनाकर दें कि एफआईआर कब दर्ज हुई थी, किस-किस अधिकारी के पास जांच कितने-कितने समय तक रही और अंतिम निर्णय क्या लिया गया तथा मामलों का स्तर क्या है, अगर एक साल से लंबित है।