पिछले महीने दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के संदेश को फैलाने के लिए 14 दिवसीय ‘रेल यात्रा’ शनिवार को मुंबई से शुरू हो गई। इसमें जी-20 देशों के 70 लोगों समेत कुल 450 लोग शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, रेल यात्रा करीब 8,000 किलोमीटर लंबी होगी और देशभर में भ्रमण के बाद 10 नवंबर को मुंबई में ही इसका समापन होगा। यात्रा के माध्यम से प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में जानकारी मिलेगी, समावेशी प्रथाओं और वैश्विक नेटवर्किंग की विस्तृत जानकारी मिलेगी।
स्थानीय गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) जागृति सेवा संस्थान जी-20 के स्टार्टअप 20 के साथ मिलकर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एवं सिडबी के सहयोग से यह यात्रा आयोजित कर रहा है। यह यात्रा समावेशी उद्यम और महिला नेतृत्व वाले विकास के साथ-साथ दिल्ली घोषणा-पत्र के अन्य बिंदुओं पर केंद्रित होगी।
स्थानीय गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) जागृति सेवा संस्थान जी-20 के स्टार्टअप 20 के साथ मिलकर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एवं सिडबी के सहयोग से यह यात्रा आयोजित कर रहा है। यह यात्रा समावेशी उद्यम और महिला नेतृत्व वाले विकास के साथ-साथ दिल्ली घोषणा-पत्र के अन्य बिंदुओं पर केंद्रित होगी।