गुड़िया प्रकरण के बाद से तलवार की धार पर चल रहे डीजीपी सोमेश गोयल को आखिरकार सरकार ने हटा ही दिया। उनकी जगह डीजी होमगार्ड रहे सीताराम मरडी को सूबे का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। सरकार के गठन के बाद से ही गोयल को हटाने की कयासबाजी चल रही थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुख्यमंत्री कार्यालय में ही केक कटवाने के बाद गोयल के तबादले को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। हालांकि सरकार ने तमाम कयासों को धता बताते हुए आखिरकार सोमेश गोयल की डीजीपी के पद से छुट्टी कर दी।
एक बैच जूनियर रहे डीजीपी संजय कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद वरिष्ठता और तत्कालीन मुख्य सचिव वीसी फारका से नजदीकी के चलते वीरभद्र सरकार ने तत्कालीन डीजी जेल सोमेश गोयल को डीजीपी बनाया था।