हरियाणा सरकार ने राज्य में 28 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया है। सरकार ने यह घोषणा महर्षि वाल्मीकि जयंती और महाराजा अजमीढ़ जयंती को लेकर की है।
बता दें, इस संबंध में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। वहीं दूसरी तरफ रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की चेकिंग कर रही है। बिना चेकिंग किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पत्र की जांच-पड़ताल के दौरान कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई। पत्र पर जो मोहर लगी है, वह भी स्पष्ट नहीं है कि किस पोस्ट ऑफिस से पोस्ट की गई है।
बता दें 28 अक्टूबर को ऐसे तो सभी कर्मचारियों का अवकाश होगा, लेकिन नियुक्ति करने वाला कर्मचारी को काम करने के लिए ऑफिस बुला सकता है। ऐसे में इस दिन जो कर्मचारी फुल-टाइम और पार्ट-टाइम कर्मचारियों के तौर पर काम करते है, उन्हें उस दिन काम किए जाने वाले सामान्य घंटों के लिए न्यूनतम वेतन दर का भुगतान किया जाता है।