Sunday , 6 April 2025

एशियन पैरा गेम्स में Haryana का दबदबा, अब तक 11 पर किया कब्जा

एशियन गेम्स की तरह पैरा एशियन गेम्स में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को चार खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए। इनमें फरीदाबाद के मनीष नरवाल, हिसार की एकता भ्याण व बहादुरगढ़ के योगेश व गोहाना के अशोक शामिल हैं। पहले दिन सात खिलाड़ियों ने पदक जीता था। क्लब थ्रो में फरीदाबाद के प्रणव ने गोल्ड, धर्मबीर ने सिल्वर, अमित सरोहा ने ब्रॉन्ज, ताइक्वांडो में भिवानी की अरुणा ने ब्रॉन्ज, सोनीपत के अंकुर धामा ने 5000 मीटर रेस में गोल्ड, झज्जर के रामपाल ने हाई जंप में सिल्वर और भिवानी के मोनू घनघस ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज जीता था।


पैरा गेम्स में भारत के कुल 303 एथलीट भाग ले रहे हैं। इनमें 28 खिलाड़ी अकेले हरियाणा से हैं। इन 28 में से 11 खिलाड़ी देश की झोली में पदक डाल चुके हैं। वहीं, ओलंपिक के लिए चल रहे क्वालीफाइंग राउंड में अंबाला के सरबजोत सिंह ने टिकट पक्का कर लिया है। अब वह ओलंपिक में भारत का नेतृत्व करेंगे।


मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में लगातार दूसरी बार पदक जीता। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2018 में स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही उन्होंने 2024 पैरा ओलंपिक के लिए जगह सुनिश्चित कर ली। मनीष ने 240 अंक में से 217.3 अंक लेकर कांस्य पदक जीता। मनीष के पिता दिलबाग नरवाल ने बताया कि शूटिंग महंगा खेल होने के कारण उन्होंने 65 लाख रुपये में घर बेचा और किराये के मकान में रहने लगे। इसके बाद नया मकान खरीद घर में ही 10 मीटर का रेंज भी बनवाया। मनीष से प्रेरित होकर उनका छोटा बेटा शिवा नरवाल भी अंतरराष्ट्रीय शूटर बन गया।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *