हरियाणा में आशा वर्करों को रिटायरमेंट पर 2 लाख रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आशा वर्करों से मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया। वहीं उनके मासिक मानदेय में भी 2100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले आशा वर्करों को 4 हजार रुपए मानदेय मिलता था। आशा वर्कर की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करने के लिए भारत सरकार को हरियाणा सरकार पत्र लिखेगी।
मीटिंग में कई मांगों पर सहमति बन गई है। मीटिंग के बाद आशा वर्करों ने भी हड़ताल खत्म करने के संकेत दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हड़ताल खत्म करने को लेकर कल होने वाली राज्य कमेटी की मीटिंग में फैसला लिया जाएगा। हालांकि आशा वर्करों ने यह भी ऐलान किया है कि उनका 30 अक्टूबर को दिल्ली कूच जारी रहेगा।
आशा वर्कर्स की राज्य अध्यक्ष सुरेखा ने बताया कि सीएम के साथ 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा हुई। कुछ मांगों पर चर्चा नहीं हो पाई। सीएम ने कहा कि कुछ मांगे केंद्र के दायरे में आती है, इसलिए चर्चा नहीं हो सकती।
आंदोलनरत आशा वर्करों की मुख्यमंत्री के साथ यह पांचवीं बैठक थी। इससे पहले चौथी बैठक में हरियाणा में आंदोलनरत आशा वर्करों और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर की अध्यक्षता में सोमवार को मीटिंग हुई थी। मीटिंग में खुल्लर ने मांगों के बारे आश्वस्त किया कि हफ्ते भर में मुख्यमंत्री और सरकार अंतिम नतीजे पर पहुंचेगी।