Sunday , 24 November 2024

हरियाणा पुलिस की बड़ी पहल, हर जिले में खोली जाएगी ई-लाइब्रेरी

हरियाणा पुलिस राज्य के युवाओं में पढ़ने की आदत डालेगी। इसके लिए हर जिले में आधुनिक सुविधाओं से लैस एक ई-लाइब्रेरी खोलेगी। इनका युवा वर्क स्टेशन के रूप में प्रयोग कर सकेंगे। यहां युवा पढ़ाई संबंधी अन्य गतिविधियां भी कर सकेंगे।

DGP शत्रुजीत कपूर ने पुलिस की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मधुबन में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने को लेकर की गई घोषणा को लागू करने के बारे में मंथन किया गया। कपूर ने कहा कि समय की आवश्यकता के अनुरूप प्रत्येक जिला में ई-लाइब्रेरी स्थापित की जानी आवश्यक है ताकि बच्चों में बाल्यकाल से ही पढ़ने की आदत विकसित हो।


डीजीपी ने कहा कि ई-लाइब्रेरी स्थापित करते समय गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा ताकि यहां पर आने वाले विद्यार्थी उच्च कोटि का ज्ञान प्राप्त कर सकें। इसके अलावा, यहां पर अलग-अलग भाषा सीखने संबंधी व्यवस्था भी की जाए ताकि वे भविष्य में आय के साधन जुटाते हुए अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ई-लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया जाएगा जहां पर सभी लोग आसानी से पहुंच सके।


मीटिंग में पुलिकर्मियों के बच्चों के लिए क्रेश की संख्या बढ़ाए जाने पर भी विचार किया गया। कपूर ने कहा कि जिन जिलों में क्रेच अच्छे चल रहे हैं, उनकी बेस्ट प्रैक्टिसेज को अपनाते हुए क्रेचों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। बैठक में महिला सुरक्षा विंग की डीआईजी नाजनीन भसीन ने बताया कि वर्तमान में कुरुक्षेत्र में पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए स्थापित किए गए क्रेच के परिणाम अच्छे हैं और वहां पर वर्तमान में 15 बच्चे आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *