Sunday , 10 November 2024

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किए माता मनसा देवी के दर्शन, ये खास बातें भी कही

रियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अश्विन नवरात्र मेले के दूसरे दिन धर्मपत्नी विमला गुप्ता सहित किए माता मनसा देवी के दर्शन कJ आशीर्वाद लिया। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने देशवासियों, प्रदेशवासियों और जिलावासियों की सुख समृद्वि की कामना की।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, माता मनसा देवी मंदिर श्रद्वालुओं की आस्था का केंद्र है और इसे एक भव्य मंदिर के रूप में किया जा रहा है। आगे कहा कि, मंदिर परिसर में 6 करोड की लागत से भव्य हनुमान वाटिका का शीघ्र निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर क्षेत्र की सिद्व पीठ माता मनसा देवी के आशीर्वाद से इस पूरे क्षेत्र का कायाकल्प हुआ है।आज उन्होने माता मनसा देवी के चरणों में नमन किया और देश और प्रदेश की खुशहाली और लोगों की सुख समृद्वि की कामना की।

उन्होने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान देश और प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्वालु मां का आशीवार्द लेने के लिए आते हैं और माता भी उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। माता मनसा देवी मंदिर श्रद्वालुओं की आस्था का केंद्र है और इसे एक भव्य मंदिर के रूप में विकसित करने के लिए अनेक कार्य किए जा रहें हैं।

माता मनसा देवी परिसर में 8 करोड रूपये कर लागत से पांच मंजिला वृद्वाश्रम का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।इस भवन में 52 वृद्व व्यक्तियों को आवास और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

उन्होने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड परिसर में संस्कृत कालेज का निर्माण करवाया जा रहा है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस कालेज की आधारशिला रखी थी और अब 21 अक्तूबर को संस्कृत कालेज का भूमिपूजन किया जाएगा। इस कालेज के बनने से बच्चे संस्कृत भाषा का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।

श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त प्रवेश गलियारे का निर्माण किया जाएगा।

सीबीआरआई रूडकीए द्वारा मंदिर के सामने से प्रवेश हेतु इस भव्य गलियारे की विस्तृत रूप रेखा तैयार की गई है। इसके अलावा मंदिर परिसर में 500 करोड रूप्ये की लागत से राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।इस संस्थान के बनने से उत्तर भारत के लोगों को विशेष लाभ होगा।

उन्होने बताया कि श्रद्वालुओं को गाडियों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 10 करोड रूप्ये की लागत से चार मंजिला कार पार्किंग के भवन का निर्माण किया गया है। इस भवन मे 1000 गाडियों की पार्किंग की व्यवस्था है। विकलांग, वृद्व एवं गर्भवती महिलाओं को मंदिर तक निशुल्क ई-रिक्शा की सुविधा प्रदान की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *