मिशन 2024 की तैयारियों में जुटे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने सोमवार शाम को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को जहां अपनी नौ साल की सरकार के कार्यकाल में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी, वहीं भविष्य के रोडमैप से अवगत कराते हुए उनके दिशा निर्देश भी प्राप्त किए।
इसी महीने 26 अक्टूबर को भाजपा सरकार के नौ साल पूरे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री इस मौके पर जीटी रोड बेल्ट पर राज्य स्तरीय रैली करेंगे, जो कि उनके विधानसभा क्षेत्र करनाल में होने की संभावना है। इस रैली के लिए मुख्यमंत्री ने ज
हां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को निमंत्रण दे रखा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी रैली में आने का अनुरोध किया है।
प्रधानमंत्री ने अभी करनाल रैली में आने के बारे में हामी नहीं भरी, क्योंकि नवंबर के महीने में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसमें मोदी बेहद व्यस्त रहने वाले हैं। ऐसे में रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ही पहुंचने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने करीब 40 मिनट की मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से एसवाईएल नहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी विस्तृत चर्चा की।