Thursday , 19 September 2024

हरियाणा में दूसरी बार किसानों पर पड़ी बारिश की मार, खून पसीने की मेहनत हुई तबाह

हरियाणा के किसानों पर एक बार फिर बारिश कहर बनकर बरस रही है। मानसूनी बारिश के बाद नदियों के बढ़े जलस्तर की वजह से किसानों के लाखो एकड़ की फसल पानी में डूबकर खराब हो गई थी। अब एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई बारिश की वजह से किसानों की पकी फसल खराब हो रही है। किसानों का कहना है कि बाढ़ में हुई नुकसान की भरपाई अब तक नहीं हो पाई और अब बारिश की वजह से बची हुई फसल भी खराब हो जाएगी।

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कई जिलों में सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। फतेहाबाद सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिसने एक बार फिर किसानों को मायूस कर दिया है।


बारिश की वजह से खेत में पकी फसल खराब हो जाएगी। वहीं कई किसान धान बेचने के लिए मंडी पहुंच चुके हैं, वहां भी पूरे इंतजाम नहीं होने की वजह से धान भीग रही है। अपनी मेहनत से तैयार फसल को ऐसे खराब होता देखकर किसान दुखी हैं।
अंबाला मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसानों ने बताया कि उन्हें न सिर्फ खेतों में खड़ी फसल की चिंता है, बल्कि मंडी में जितनी फसल लेकर आए हैं उसके लिए भी वे लोग चिंतित है। मंडी में आने के बाद भी उनकी फसल भीग रही है। मंडी में इसके लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया। जितनी धान मंडी में है उतनी ही फसल उनके खेतों में खड़ी है, लेकिन बारिश की वजह से वो धान की कटाई नहीं कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *