Friday , 20 September 2024

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, कुएं की सफाई के लिए उतरे 3 मजदूरों की मौ*त

राजस्थान के फलोदी जिले में नमक के कुएं की सफाई के लिए उतरे 3 मजदूरों की मौत हो गई। कुएं में जहरीली गैस से तीनों का दम घुट गया, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फलोदी. राजस्थान के फलोदी जिले के थाना जाम्बा के हल्का सरहद देगावड़ी में रविवार को नमक के कुएं की सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत हो गई। इनमें से दो मृतक सगे भाई हैं. पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि तीनों शवों को फलोदी अस्पताल भिजवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे।

फलोदी के मलार रिण से 30 साल पुराने बंद पड़े 60 फुट गहरे कुएं (नमक का कुआं) में सफाई के लिए लक्ष्मण और तिलोक उतरे थे। कुएं के अंदर जहरीली गैस से दोनों मजदूरों का दम घुटने लगा। काफी देर तक दोनों का कोई जवाब नहीं आने पर रविदास भी कुएं में उतर गया. कुएं में उतरते समय ही वह बेहोश होकर अंदर गिर गया।

सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मजदूरों को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल फलोदी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *