मुम्बई से आए कलाकारों ने उत्तर भारत में पहली बार महाराजा अग्रसेन के जीवन को प्ले के माध्यम से दिखाया। समस्त अग्रवाल समाज, पंचकूला की ओर से महाराजा अग्रसेन की 5177वीं जयंती पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय स्तरीय महोत्सव के नौवें दिन महाराजा अग्रसेन के जीवन पर नाट्य रूपांतर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ संघ प्रचारक प्रेमजी गोयल ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अग्रोहा में टीले की खुदाई के आदेश दिए जाने पर उनका आभार जताया।पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरिय में मुम्बई के फिल्मी कलाकारों की ओर से नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से महाराजा अग्रसेन के जीवन के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि रहे और अध्यक्षता मेयर कुलभूषण गोयल ने की।महोत्सव की आयोजन समिति के संयोजक अमित जिंदल और आज के कार्यक्रम के इंचार्ज तेजपाल गुप्ता का कहना है कि युवा पीढ़ी में महाराजा अग्रसेन की नीतियों के प्रचार-प्रसार के लिए नाट्य रूपांतर का आयोजन किया गया।
उत्तर भारत में पहली बार महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर इस तरह का नाट्य रूपांतर का आयोजन किया गया है।इसमें बड़ी तादाद में महिलाओं और युवाओं की भागेदारी रही। नाट्य रूपांतर के प्रोड्यूसर योगेश अग्रवाल, डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता हैं जबकि म्यूजिक सुरेश वाडेकर ने दिया है।
नाटक में कुल 40 कलाकारों ने विभिन्न भूमिकाएं निभाई। कलाकारों ने ढाई घंटे के अनूठे प्रोग्राम में दर्शकों के समक्ष महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पेश किया। नाट्य रूपांतर के प्ले में सूत्रधार के रूप में मुकेश खन्ना ने आवाज दी है।