हरियाणा के स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के माध्यम से एजुकेशन वॉलंटियर्स (टीचर्स) का मानदेय 10,000 रुपये से बढ़ाकर 14,000 किया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेजने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को छह माह तक स्कूल में शिक्षक रखने की घोषणा कर चुके हैं।
शिक्षा मंत्री गुरुवार को हरियाणा निवास में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। कंवरपाल ने कहा कि जितनी भी डिमांड स्कूलों से आती है उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अगर स्कूल में कोई कमी पाई जाती है और उसकी डिमांड किसी प्रिंसिपल द्वारा ना की गई हो तो उस प्रिंसिपल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में पायलट प्रोजेक्ट के दौरान करनाल जिले के सभी ब्लॉक व 21 जिलों के एक-एक ब्लॉक को कक्षा 9वीं से 12वीं तक ड्यूल डेस्क उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
वित्त वर्ष 2023-24 में शेष 21 जिलों से दो-दो ब्लॉक की डिमांड मांगी गई है और खरीद प्रक्रिया बारे में डीईओ को दिशा निर्देश दिया है। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरएस ढिल्लो, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अंशज सिंह, स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव उपस्थित रहे।