31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में एक धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने एलान किया है कि नूंह हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई जिम्मेदार और चिन्हित दंगाइयों से नियमानुसार कराई जाएगी। वहीं हिंसा में जान गंवाने वाले दो होमगार्ड जवान के परिजनों को 50 लाख और चार नागरिकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये का मुआवजा सरकार देगी।
सीएम मनोहर लाल ने एक क्लिक में पांच करोड़ 90 लाख 99 हजार रुपये सीधे बाढ़ प्रभावितों के खातों में भेजे। अब तक कुल सात करोड़ 50 लाख 99000 रुपये की राशि सरकार जारी कर चुकी है। घर, पशुधन, कमर्शियल और घरेलू सामान के नुकसान के कुल 8456 क्लेम मिले हैं। उधर, कपास की सुंडी के प्रकोप के चलते 30 नवंबर तक क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला रहेगा।