इजरायल पर गाजा ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. मिल रही जानकारी के अनुसार हमास ने इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। हमास ने अपने हमले में इजराइल के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है. इस हमले में करीब 40 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा जक्मी हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमास के कई आतंकी के इजराइल में घुसने की भी खबर सामने आई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर हमास चरमपंथियों के इजराइल में दाखिल होने की पुष्टि किसी ने अभी तक नहीं की है। गाजा की तरफ से किए गए रॉकेट हमले के बाद इजराइल ने भी एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि ,हम युद्ध का सामना कर रहे हैं।
इस हमले को लेकर इजराइल डिफेंस फोर्स की तरफ से एक एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि आज कि सुबह साइरन के साथ हुई है. क्योंकि हमारे ऊपर गाजा की तरफ से रॉकेट दागे जा रहे हैं। लेकिन हम अपनी रक्षा कर सकने में सक्षम हैं। इजराइल ने इस हमले के खिलाफ स्वोर्ड्स ऑफ आयरन नाम से एक ऑपरेशन भी शुरू किया है।