हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने सूबे के 14 जिलों की 303 अवैध कॉलोनियों को वैध करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि 1507 और कॉलोनियों को 31 जनवरी 2024 तक नियमित कर दिया जाएगा। आगे से ऐसी कॉलोनियां न बने इसके लिए हमने कठोर प्रावधान किए हैं।
उन्होंने कहा कि जहां भी ऐसी अवैध कॉलोनियां हैं वहां हमनें रजिस्ट्रियों को पूरी तरह से बैन कर दिया है। जहां चोरी छिपे बनाई भी जा रही हैं वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को और तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह ऐलान चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता के दौरान किया। सीएम ने कहा कि गरीबों को भी सस्ते मकान मुहैया कराए जाएंगे। उन्हें सस्ते ऋण भी दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा सरकार का लक्ष्य है कि 31 जनवरी 2024 तक हम बाक़ी बचे 1507 अनियमित कलोनियों को पक्का किया जायेगा।
गरीब लोगों के लोगों को मकान बनाकर दिया जा रहा है ।कई सरकारी प्रावधान है जिसमें कई प्लोट बने है जो लोगों को मुहैया नहीं करवाये गये उसे भी हम लोगों को मुहैया करवायेंगे।