मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के बैठक की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष सभी राष्ट्रीय महासचिवों से विधानसभा चुनावों की तैयारियों से जुड़ी जानकारी हासिल की आगे किस तरह की रणनीति अपनानी है इसे लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया है।
इसके साथ-साथ चुनाव के लिए नियुक्त किए जा रहे विस्तारकों पर भी चर्चा और जानकारी ली।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में हुई इस बैठक में जेपी नड्डा ने महासचिवों और महामंत्रियों से पांच राज्यों में पीएम मोदी की होने वाली रैलियों पर भी चर्चा की है। इसके साथ-साथ चुनाव को लेकर तैयार किए गए प्रेजेंटेशन को भी दिखाया गया। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए देशभर में लगाए जा रहे कॉल सेंटर्स पर भी विस्तृत चर्चा हुई।