एशियन गेम्स में भारत की महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया है। इनमें हरियाणा की महिला खिलाड़ी भी शामिल है। बता दें कि शूटिंग प्रतियोगिता के छ्टे दिन हरियाणा की महिला खिलाड़ी पलक गुलिया दिव्या थडिगोल और ईशा सिंह ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाया। सीएम मनोहर ने भी महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।
बता दें कि 17 वर्षीय पलक गुलिया ने तीन मेडल अपने नाम किए, जिसमें एक गोल्ड भी शामिल है। दूसरी ओर ईशा सिंह और दिव्या थडिगोल ने सिल्वर अपने नाम किया। इसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दोनों को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शुभकामनाएं भी दी।
सीएम ने कहा कि हमारी बेटियां देश का गौरव है। एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया द्वारा स्वर्ण पदक जीता गया। वहीं ईशा सिंह द्वारा रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल के साथ मिलकर रजत पदक जीता गया है। उन्होंने तीनों बेटियों को पदक जीनते के लिए ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मैं ईश्वर से सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।