हरियाणा के बहादुरगढ़ में आज बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ऑल हरियाणा पावर वर्कर्स यूनियन के बैनर तले कर्मचारी ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि सिरसा से उनके आंदोलन की शुरूआत होने वाली है। 1 अक्टूबर को वो हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के कार्यालय के सामने महापड़ाव ड़ालेंगे. आपको बता दें कि बिजली कर्मचारी और बिजली मंत्री के बीच मांगों पर सहमति नहीं बनने के बाद कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान किया है।
वहीं बिजली कर्मचारियों की तरफ से कहा गया है कि 1 अक्टूबर को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के कार्यालय के सामने महापड़ाव ड़ालने के बाद वो वहीं पर 21 अक्टूबर को एक रैली भी करेंगे। बिजली कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं जाएगी तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे. बहादुरगढ़ में प्रदर्शन के दौरान बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ऑल हरियाणा पावर वर्कर्स यूनियन लंबे समय से अपनी मांगें मंगवाने के लिए लंबे समय से संघर्षत है. इनकी मुख्य मांगें है कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, ठेका प्रथा को बंद करना, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करना, किसानों को ट्यूबल चलाने के लिए बिजली कनेक्शन तुरंत देने की मांग, आम लोगों को 24 घंटे सस्ती बिजली मुहैया करवाने की मांग, इसके अलावा नई कर्मचारियों की भर्ती करने और हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने की मांग ऑल हरियाणा पावर वर्कर्स यूनियन की तरफ से की जा रही है.।