पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन के कारण हजारों यात्री परेशान हैं। इस कारण उत्तर रेलवे ने पंजाब, हरियाणा व हिमाचल की तरफ संचालित होने वाली 177 ट्रेनों को रद्द करने के आदेश जारी कर दिए। इसमें अंबाला मंडल से निकलने वाली 85 ट्रेनें भी शामिल रहीं। वहीं रेलवे ने 59 ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द करके दोबारा चलाया। इसी प्रकार 27 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाकर गंतव्य स्टेशन तक भेजा। वहीं अंबाला चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित रहा।
अंबाला पंजाब के बॉर्डर के क्षेत्र में पंजाब की तरफ किसान अंबाला चंडीगढ़ मार्ग पर बैठ गए। जिससे सुबह 10 बजे के बाद से लोगों को पहले तो घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा। इसके बाद अंबाला में भी लोगों को वैकल्पिक मार्गों से भेजने के लिए ट्रेफिक डायवर्ट करना पड़ा।
अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए लगातार उद्धोषणा प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं स्टेशन मास्टर सहित अधीक्षक व वाणिज्य कर्मचारियों को भी यात्रियों की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।