Sunday , 10 November 2024

पंजाब के कुराली केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर CM मान ने जताया दुख

पंजाब के मोहाली में स्थित कुराली इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में धमाके बाद भीषण आग लग गई। इस हादसे में 7 से 8 मजदूरों के झुसलने की बात सामने आ रही है। हालांकि, अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, इस हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताते हुए कहा कि मैं इस मामले में लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुराली इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग पर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे है। वहीं, हादसे की सूचना पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग में 7 से 8 लोगों के झुलसने की खबर है। ऐसा बताया जा रहा है कि सभी घायलों को इलाज के लिए मोहाली फेज-6 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से दो की हालत काफी चिंता जनक बनी हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि जिस केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है, उसके बगल में भी एक केमिकल फैक्ट्री है।

अगर वहां पर भी आग पहुंच गई तो बहुत नुकसान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक, फैक्ट्री में आग इस तरह लगी हुई है कि अंदर केमिकल की चीजों में लगातार ब्लास्ट हो रहा है। इन धमाकों की वजह से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी पीछे हटाना पड़ गया था। इस हादसे के बाद से आसपास काफी डर का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *